राजस्थान पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने मंगलवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा तस्करी कर लायी गई कुल 450 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम एन ने बताया कि मंगलवार को सीआईडी के एक दल ने पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा तस्करी कर लायी गई 450 ग्राम हेरोइन बरामद कर दो तस्करों- खेत सिंह (32) और सुनील कुमार (31) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक (अपराध) राहुल प्रकाश ने बताया कि अपराध शाखा ने तस्करी के एक अन्य मामले में मुख्य आरोपी बूटा सिंह उर्फ प्रेम सिंह राजपूत को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार पुलिस ने 10 अप्रैल को जैसलमेर में सीमा के पास पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये लाई गई करीब 35 करोड़ की हेरोइन बरामद की थी। उस समय चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन गिरोह का सरगना बूटा सिंह फरार हो गया था।