ताज नगरी आगरा के आगरा जगनेर रोड स्थित थाना मलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे और चाकू-छुरी चले। बताया जाता है दोनों ही पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हैं, जिन्हें पुलिस ने मेडिकल के लिए आगरा भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
कस्बा मलपुरा के अंतर्गत थाने के सामने मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के बीच करीब 4 साल से एक दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। एक बार फिर मलबे को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और चाकू-छुरी चले, जिसमें से दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
कैलाशी के मकान के बराबर पर एक दुकान है, जिसको लेकर कैलाशी और अशोक पक्ष के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी दुकान को लेकर 4 साल पहले दोनों पक्षों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था। कैलाशी के घर के सामने मलबा पड़ा है, अशोक पश्चिम ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यह मलबा हमारी दुकान के आगे क्यों डाल दिया है। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
दोनों पक्षों को थाने ले गई पुलिस
देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और चाकू-छुरी भी चले। इसमें कैलाशी की ओर से कैलाशी और उनकी पत्नी श्याम सुंदरी और उनका बेटा सुबेस घायल हुए हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से अशोक उनके बेटे बिंदेश और मोनू घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। वहीं घायलों को मेडिकल के लिए आगरा भेज दिया है। थाना मलपुरा प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है, तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।