जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आईटी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 युवकों से एक करोड़ 25 लाख से ज्यादा का सोना जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मुंबई से शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सोना लेकर जबलपुर पहुंचे थे। सूचना के आधार पर तलाशी ली गई ।
मामला बल थाने के रेलवे स्टेशन का है। रेल पुलिस की सब इंस्पेक्टर सुनीता जाट ने बताया कि दो युवक मुंबई से शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सोना लेकर जबलपुर पहुंचे थे। जबलपुर आते ही आईटी और रेल सुरक्षा बल ने सूचना के आधार पर दोनों की चैकिंग की और इनके पास से लगभग 1 किलो 7 सौ ग्राम सोना जब्त किया जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख के करीब बताई जा रही है। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर सोना तस्करी के मामले में आईटी विभाग ने पूछताछ शुरु कर दी है। इसके बाद बड़ा खुलासा हो सकता है।