इंदौर में तेज गति का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। जिसमें 6 वर्षीय बच्चे के साथ 2 लोगों की मौत हो गई। तेज गति से कार चालक ने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया था। घटना रानी सती गेट के नजदीक की है। कार और एक्टिवा की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार के एयरबैग तक खुल गए। घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जहां पर एंबुलेंस और पुलिस कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
शराब पीकर कार चला रहा था ड्राइवर
एसीपी पूर्ति तिवारी ने बताया कि घटना रानी सराय गेट के समीप तेज गति से आ रही कार सामने से आ रही एक्टिवा की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के एयर बैग खुल गए और गाड़ी अनियन्त्रित होकर सड़क से दूर जा घुसी। हादसे में संदीप गुप्ता और आद्विक गुप्ता साल की मौत हो गई। वहीं कार चालको को पकड़ कर मेडिकल कराया गया। घटना में चश्मदीदों का कहना था कि कार चालक ने शराब पी रखी थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। कुछ लोगों की माने तो कार तेज गति में थी। इस कारण से वह अनियंत्रित होकर एक्टिवा सवार चालक से जा भिड़ी और कार के एयरबैग भी खुल गए। वहीं अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।