बाजीतपुर गांव में भाभी रुचि से हुई मारपीट के मामले में सुलह करवाने गए देवर सुमित ठाकरान की शुक्रवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कोई अनहोनी घटना घटित न हो, इसको देखते हुए सुमित ने पिस्टल लेकर गली में खड़े आरोपित निरंजन व उसके नाबालिग बेटे को रोकने के लिए निरंजन की पत्नी ममता के सामने हाथ तक जोड़ दिए थे, लेकिन उसका दिल नहीं पसीजा।
उलटा उसने सुमित को ही मारने के लिए पति को उकसाया। बवाना थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दंपती को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया।
पुलिस को दी शिकायत में रुचि ने बताया कि शुक्रवार सुबह झगड़े के बाद जब सुमित ममता को समझाने की कोशिश कर रहे थे तो ममता ने कहा, ‘तुम्हारे जैसे बहुत देखे हैं, एक मिनट में गोली मरवा दूंगी।’
आपस में हुई दोनों में गालीगलौज
इसके बाद सुमित ने ममता को टोकते हुए कहा कि पड़ोस में रहकर यह बात कहना ठीक नहीं हैं। इस पर ममता के पति निरंजन ने सुमित को गाली देते हुए कहा, ‘तेरे जैसे कई चौधरी देखे हैं, घर पर कई असले रखे हैं एक मिनट में काम तमाम कर देंगे।’ इतना कहते ही ममता, पति व नाबालिग बेटे से बोली, ‘आज इन्हें सबक सिखा ही देते हैं। जाओ घर पर रखे हथियार निकाल लाओ।’
इतना कहते ही निरंजन व उसका नाबालिग बेटा हाथों में एक-एक पिस्टल लेकर आए व चिल्लाकर बोले, ‘अभी मजा चखाते हैं, पूरे परिवार का नाश कर देंगे।’ इस पर सुमित ने ममता को कहा, ‘इनको रोको, वरना कोई अनहोनी घटना घट जाएगी। हम तुम्हारे हाथ जोड़ते हैं।’
इस पर ममता ने सुमित को गाली देते हुए निरंजन से कहा, ‘पहले इसी का काम तमाम कर दे, ज्यादा पंचायती बन रहा है।मार इसको गोली।’ इतना कहते ही निरंजन व उसका बेटा हाथ में पिस्टल लेकर गली में खड़े लोगों की ओर भागे।
गली में खड़ी महिलाएं व बच्चे घरों में घुसने लगे।सुमित जैसे ही रुचि के मकान का लोहे का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद करने लगा तो निरंजन ने एक गोली मुख्य दरवाजे पर चला दी। गोली गेट पर लगते ही सुमित ने दरवाजा छोड़ दिया व निरंजन ने दरवाजे पर लात मारी व दो गोली सुमित की छाती पर मार दी।
बेटे ने की थी महिलाओं पर गोली चलाने की कोशिश
निरंजन के नाबालिग बेटे ने रुचि व आसपास की महिलाओं पर पिस्टल तान दी व गोली चलाने की कोशिश करने लगा।गनीमत रही कि उसकी पिस्टल अटक गई। इस वजह से गोली नहीं चल पाई। महिलाओं ने शौचालय व अंदर के कमरे में घुसकर जान बचाई। अंदर छिपी महिलाओं ने अंदर से झांककर देखा तो दोनों बाप-बेटा जमीन पर पड़े सुमित को गाली दे रहे थे व पिस्टल को हवा में लहराकर कह रहे थे, ‘परिवार में एक को भी नहीं छोड़ेंगे, अगर किसी में हिम्मत है तो बाहर आए। जैसा हाल इसका किया है, बाकी सबका भी ऐसा हाल कर देंगे।’ इसके बाद ममता बोली, ‘पहले ही समझाया था ना कि जड़ से खत्म कर देंगे और कर दिया।अब हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’ इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए।
गांव के लोगों ने किया बवाना थाने का घेराव
सुमित ठाकरान की गोली मारकर हत्या मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार सुबह बाजीतपुर गांव व आसपास के गांव के 500 से ज्यादा लोगों ने बवाना थाने का घेराव किया।पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।उसके बेटे को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।कानून अनुसार आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी।पुलिस अधिकारी के आश्वासन के बाद ग्रामीण वापस घर लौटे।
यूं शुरू हुआ था झगड़ा
बाजीतपुर गांव में साफ सफाई को लेकर ममता का पड़ोसियों से अकसर झगड़ा रहता था।शुक्रवार सुबह अध्यापक रुचि बेटी के साथ स्कूल जाने के लिए घर से निकली तो ममता ने उससे मारपीट की।बाद में उसकी सास के साथ भी मारपीट की।कुछ देर बाद रुचि के देवर सुमित ठाकरान उनकी सुलह करने पहुंचे।सुमित व आसपास का उनकी सुलह करवाना इतना नागवार गुजरा कि उसने पति के हाथों सुलह करवाने आए सुमित की ही हत्या करवा दी