यमुनानगर जिले के हुड्डा क्षेत्र में 2 दिन पहले सड़े गले अवस्था में एक शव मिला था। शव की शिनाख्त 19 वर्षीय कोमल के रूप में हुई है। वहीं हत्यारोपी को सीआईए व यमुनानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान गौरव के रूप में हुई है। डीएसपी कमलजीत ने बताया कि यमुनानगर की मधु कॉलोनी निवासी कोमल 17 अप्रैल को लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । जिसमें कुछ युवकों के नाम दिए गए थे। उनसे पूछताछ भी की गई, लेकिन कोई परिणाम सामने नहीं आया। इसी दौरान 23 अप्रैल को हुड्डा क्षेत्र में कोमल की सड़ी गली अवस्था में लाश मिली । उसके पर्स व आई कार्ड से उसकी पहचान हुई।
सर पर मारी ईंट उसके बाद दबाया गला
जिसके बाद सीआईए वन सीआईए टू व स्पेशल स्टाफ की टीमों न इसकी जांच शुरू की। इसी दौरान गौरव नामक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। जिसने कबूल किया कि वह कोमल से शादी करना चाहता था। उस दिन जैसे ही वह सैलून से बाहर निकली, वह उसे एक खाली प्लाट में ले गया और उस पर शादी का दबाव बनाने लगा। उसके मना करने पर उसने ताव में आकर उसके सिर में ईट मारी, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।
काफी दिनों आरोपी दे रहा था धमकी
बताया जा रहा है कि यह युवक युवती को पिछले काफी समय से परेशान कर रहा था। उसे फोन पर धमकियां देता था। जिसको लेकर परिजनों ने पुलिस को शिकायत भी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था, उसके बावजूद वह इन हरकतों से बाज नहीं आया। उसने कोमल की हत्या कर दी। जिसके अब बाद अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। कोमल ने इसी साल 12वीं की परीक्षा दी थी। वह कुछ दिनों से सलून पर काम करने जाती थी। वहां से घर आते समय आरोपी ने उसकी हत्या कर दी थी।