छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने घात लगाकर पुलिस के एक पिकअप वाहन को बम से उड़ा दिया है। घटना में 11 जवान शहीद हो गए। शहीदों में 10 पुलिस जवान और एक चालक शामिल है। बस्तर आईजी पी सुंदर राज ने घटना की पुष्टि की है। ऐसा बताया जा रहा है कि, जवानों को नुकसान हुआ है। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है। वहीं शहीदों की लिस्ट भी जारी की गई है…
दंतेवाड़ा की घटना को लेकर बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. का बयान आया कहा कि हमने एक सूचना पर अभियान चलाया था। अभियान पूरा करने के बाद टीम जब वापस लौट रही थी कि तभी वाहन IED की चपेट में आ गया। वाहन में 10 DIG (जिला रिजर्व गार्ड) जवान थे और एक वाहन चालक था। शहीद जवानों के शवों को वापस लाया जा रहा है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
सीएम भूपेश बघेल ने जताया दुख
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में 11 जवानों के शहीद होने पर सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।