उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित यमुनोत्री धाम की यात्रा पर आए एक श्रद्धालु की जानकी चट्टी स्थित पार्किंग में गिरने से मौत हो गई। यमुनोत्री धाम के कपाट तीन दिन पहले शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे और पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मौत है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले मुरलीधर सुखदेव पाटिल (67) यमुनोत्री के दर्शन करने के बाद जानकीचट्टी स्थित पार्किंग में ठोकर लगने से गिर गए। उन्होंने बताया कि घटना में पाटिल को गंभीर चोट आई और उनकी मृत्यु हो गई। इससे पहले, यमुनोत्री में पिछले दो दिनों में दो श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी। इनमें से एक यात्री गुजरात का तथा दूसरा मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उत्तराखंड में पिछले साल चारधाम यात्रा पर आए कई श्रद्धालुओं की ह्रदयाघात या अन्य कारणों से मौत हो गई थी, जिसके बाद सरकार ने 55 वर्ष से अधिक उम्र तथा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित श्रद्धालुओं को यात्रा पर आने से पहले अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने की सलाह दी गई जारी की है।
उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रमेशचंद्र सिंह पंवार ने बताया कि यमुनोत्री व गंगोत्री आ रहे तीर्थयात्रियों की लगातार चिकित्सा जांच की जा रही है। इसके साथ ही हृदय रोग संबंधी जांच के लिए जानकी चट्टी में हृदय रोग के डॉक्टर की तैनाती भी की गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक दवाइयां, ऑक्सीजन एवं अन्य संसाधन की पर्याप्त उपलब्धता है तथा आपात स्थिति में दोनों धाम एवं चिह्नित स्थानों पर एम्बुलेंस भी तैनात हैं।