इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फेल गई। घटना बाणगंगा इलाके के वाल्मीकि नगर की बताई जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला बताया जा रहा है। पास के ही मकान में खून के भी निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक को पहले, चाकू से वार करने के बाद जलाया गया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फेल गई। पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना मिली थी कि इलाके के एक सुनसान प्लॉट पर एक युवक का अधजला शव देखा गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वाल्मीकि नगर के जिस जगह युवक का शव मिला है, वह प्लॉट राजू सुनहरे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
अभी शुरूआती जांच में सामने आया है कि, आरोपी ने चाकू से मृतक पर वार किया होगा। जिसके बाद हत्या का शक ना हो और मृतक की पहचान ना हो इसलिए उसे जलाने की कोशिश की गई होगी। पास के ही एक कच्चे मकान से प्लॉट के रास्ते में खून के निशान मिले हैं, जिसे देखकर लगता है कि हत्या के बाद मृतक को खींचकर प्लॉट तक लाया गया था। फिर उसे जलाया गया है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पुलिस को आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है। रहवासियों से पूछताछ में कुछ अन्य जानकारी भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा प्लॉट मालिक राजू सुनहरे की भी तलाश की जा रही है।