बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुए लूटकांड और हत्या का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, 13 अप्रैल को बैंक लूट के दौरान अपराधियों द्वारा 2 गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
3 अपराधी गिरफ्तार
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में हुई लूट के उद्भेदन के लिए एसआईटी की टीम ने गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि बैंक लूटने वाले गिरोह का सरगना वैशाली जिले का रहने वाला एक अपराधी है, जो वर्तमान में पश्चिम बंगाल की जेल में बंद है। वहीं से वो पूरी गैंग चला रहा है। एसआईटी को अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना में शामिल गैंग के सदस्यों द्वारा 27 फरवरी 2023 को लखीसराय जिले के एक ग्रामीण बैंक में भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें मोहम्मद जीशान, मोहम्मद मुमताज और सुजीत कुमार शामिल है।
50 हजार रुपए बरामद
मंगला ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 50 हजार रुपए , 01 पिस्तौल, 03 कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 13 अप्रैल को बैंक लूट के दौरान अपराधियों ने होमगार्ड के 2 जवानों को गोली मारकर लगभग 12 लाख रुपए लूट लिए थे।