उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जिले में भीषण हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक, हादसा जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे का है। जहां पर शुक्रवार की सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि कार चालक बिहार के रोहतास जिले से 8 लोगों को कार से विंध्याचल में देवी दर्शन के लिए लेकर जा रहा था। इसी दौरान शुक्रवार सुबह जब कार नेशनल हाईवे पर पहुंची तो कार चालक को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार चालक और एक महिला बच गए लेकिन कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए।
क्या कहती है पुलिस?
इस हादसे में राजकिशोर सिंह (35), आरुष सिंह (5) और शैलेश पटेल (22) की मौत हो गई जबकि शारदा (45), राधिका (65), रुचि (16) और खुशबू (17) को गंभीर चोटें आई है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए सदर इंस्पेक्टर राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है