भिंड: भिंड में एक सात साल के मासूम बच्चे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर से ट्यूशन पढ़ने गए बच्चे का शव बच्चे के परिजनों को ट्यूशन संचालक के पड़ोसी के घर कूलर के अंदर बंधा मिला। बच्चे के गले मे रस्सी बंधी हुई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने उस घर के चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने बाजार बंद रखा। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।
दरअसल रौन थाना क्षेत्र के मछंड गांव के रहने वाले सुशील त्रिपाठी का सात साल के इकलौता बेटा गुल्लू बुधवार की शाम 4 बजे कोचिंग पढ़ने गया था। जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की। परिजनों ने ट्यूशन संचालक और उसके दोस्तों से पूछताछ की। इसके बाद परिजनों ने ट्यूशन संचालक के पड़ोस में रहने वाले संतोष चौरसिया नामक व्यक्ति के घर पहुंच कर भी तलाशी ली। देर रात तलाशी के दौरान सात साल के गुल्लू का शव एक कूलर की पानी के टंकी में रस्सी से बंधा हुआ मिला। परिजन गुल्लू को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद पुलिस ने संतोष चौरसिया के परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें उसकी पत्नी दो बेटे एक बेटी को आरोपी बनाया है। घटना के दौरान संतोष घर पर मौजूद नहीं था। इस वारदात के दौरान संतोष का बड़ा बेटा फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी पत्नी एक बेटा और एक बेटी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना के विरोध में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बाजार बंद रखा। बच्चे के परिजनों ने शव को रखकर चक्काजाम कर दिया।
परिजनों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और आरोपी के घर बुल्डोजर चलाने की मांग की है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है। एक घंटे से लगे जाम को परिजनों ने पुलिस की समझाइश पर जाम खोल दिया।