बिहार के औरंगाबाद जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक घर में भीषण आग लग गई। अगलगी की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से घर से बाहर छप्पर में आग लगी, जो धीरे-धीरे घरों में फैल गई और तीन घर जलकर राख हो गए। आग लगने से घर में सो रहे तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं जान बचाने के लिए भाग रहे चार लोग घायल हो गए। आग में झुलसे लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में करवाया गया है।
मृतकों की पहचान विनय रिकियासन की पत्नी गीता देवी, सतलेश भुइयां की पत्नी रीना देवी और बेटी रानी कुमारी के रूप में हुई है। उधर, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे की सूचना मिलते ही कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडीएम आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतकों के परिवार वालों को 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।