राजस्थान के सिरोही और दौसा जिलों में बीती रात अलग-अलग सड़क हादसों में दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिरोही के पालडी एम थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली के पलटने से उसमें सवार दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि सियाणा के रहने वाले सभी लोग बीती रात ट्रैक्टर ट्रॉली से गौतम ऋषि के मेले में जा रहे थे। उन्होंने कहा, अंदौर गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली पलट जाने से उसमें सवार चौथी देवी (50), हैतल (7) और संदीप (5) की मौत हो गई जबकि 25 अन्य लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।
दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में एक अन्य सड़क हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रामकुमार (60) और उनके पुत्र नवीन कुमार (32) के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।