बेगूसरायः बेगूसराय में एक घर में लगी आग देखते-देखते करीब 300 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और धू धू कर जल गया। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया बिंद टोली की है। आग लगी में लगभग दो सौ से अधिक घर जहां जल गया। वहीं आधा दर्जन से अधिक बकरी मवेशी की भी जलकर मौत हो गई है। आग लगी की सूचना पर मौके पर दमकल की चार पांच गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।







