समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिला पुलिस ने तीन बड़े बैंक लूटकांड का खुलासा करते हुए अंतर जिला अपराधी गिरोह के 4 कुख्यात लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की 20 लाख रुपए एवं हथियार बरामद किया है। बताया जा रहा है कि लूटेरे मकान बनाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे।
अपराधियों ने 3 बड़ी बैंक लूट की घटना को दिया था अंजाम
पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी, उजियारपुर एवं पूसा थाना क्षेत्र स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में पिछले दिनों अपराधियों ने 3 बड़ी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इन सभी कांड के उछ्वेदन के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम गठित की गई थी। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी टीम ने जिले के मुसरीघरारी थाना के एन.एच 28 स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया।
तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे आहर का मो.जावेद एवं दरगाह टोला का मो.दानिश, कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गांव का सुधांशु कुमार और खानपुर थाना क्षेत्र के कानू बिशनपुर का कुख्यात अपराधी रामबाबू शामिल है।
लूट की रकम बरामद
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम में से 20 लाख 23 हजार रुपए, 2 पिस्टल, एक देसी कट्टा, 30 गोली एवं 2 मैगजीन समेत कांड में प्रयुक्त अन्य समान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के बयान से बिहार के विभिन्न जिलों में हुए 10 बड़े लूट कांडों का भी खुलासा हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि बैंक लूटकांड के उछ्वेदन के लिए बनाई गई एसआईटी टीम में समस्तीपुर सदर डीएसपी रहे मो. सेहबान हबीब फखरी, दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश कुमार पाण्डेय, डीआईयू शाखा के इंस्पेक्टर विक्रम आर्चाय एवं इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।