पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में रामनवमी बाद हिंसा भड़काने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। तेजस्वी यादव ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर आयोजित इफ्तार के बाद संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि सासाराम और बिहारशरीफ में हुई हिंसा में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंसा के दोषियों की गिरफ्तारी और उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि निहित स्वार्थी तत्वों का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की घृणित साजिश को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार को शांतिपूर्ण राज्य के रूप में जाना जाता है। यहां के शांतिप्रिय नागरिक पूर्ण सछ्वाव के साथ रहते हैं। यादव ने कहा कि ऐसे ही तत्वों ने तमिलनाडु के स्थानीय लोगों और वहां काम करने गए बिहार के श्रमिकों के बीच गड़बड़ी पैदा करने की साजिश रची थी, उनकी यह साजिश बेनकाब हो गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।