रामनवमी के दिन बालेश्वर महादेव मंदिर में हुए हादसे के बाद मंदिर को तोड़ने की कार्रवाई की गई। जिस का विरोध करते हुए हिंदू संगठन के लोग कलेक्टर कार्यालय पर आकर नारे लगाते हुए प्रदर्शन करने लगे। सिंधी समाज के दीपक खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा डेढ़ सौ साल पुराने मंदिर को तोड़ दिया, जिसका हम विरोध करते हैं, और बनाने की भी अपील करते हैं। बनाने का आग्रह भी करते हैं। यदि प्रशासन मंदिर नहीं बना कर देगा, तो समाज स्वयं अपने पैसों से मंदिर का निर्माण करेगा।
वहीं आज के इस प्रदर्शन को लेकर कलेक्टर इलैया राजा टी से चर्चा की। तो उनका कहना था कि हम हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं, और उस दिन अतिक्रमण की कार्रवाई के समय जो मंदिर का नुकसान हुआ है हम उस नुकसान को भी लेकर समाज के लोग हिंदू संगठन के लोगों से चर्चा करेंगे, और आगे जो कुछ भी होगा उस पर विचार करेंगे।