पानीपत : पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में बाइक और बुलेट की टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेट चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बुलेट पर सवार मृतक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में आरोपी बाइक चालक को भी गंभीर चोट लगी है, जिसका भी एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा था समीर
शिकायतकर्ता मेहरदीन ने बताया कि वह गांव शेरा, मतलौडा जिला पानीपत का रहने वाला है। वह पेशे से ड्राइवर है। वह तीन बच्चों का पिता है। जिसमें दो बेटे व एक बेटी है। सबसे बड़ा बेटा समीर बीए फाइनल का छात्र था। 5 अप्रैल को वह अपने गांव के ही दोस्त अंशुल संग उसकी बुलेट बाइक पर पानीपत से नौल्था होते हुए अपने घर गांव में जा रहा था। दोपहर बाद अंशुल के परिजनों से पता लगा समीर और अंशुल का एक्सीडेंट हो गया है जिसमें बुलेट सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें राहगीर इलाज के लिए नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले गए। परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां पहुंचने पर पता लगा कि समीर की हादसे में लगी चोटों के कारण मौत हो चुकी थी। वहीं, अंशुल ने बताया कि बुलेट समीर ही चला रहा था।