पटनाः बिहारशरीफ और सासाराम में हुए हिंसा के बाद अब स्तिथि धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है और जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है। आज सुबह से ही बच्चे अपने-अपने विद्यालयों की तरफ जानें के लिए बेहद उत्सुक देखे गए तो वहीं पैरेंट्स भी अपने-अपने बच्चों को विद्यालय पहुंचाते दिख रहे हैं। दरअसल, रामनवमी पर सासाराम में हुए हिंसा के बाद एहतियातन एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सासाराम सदर के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय शिक्षण संस्थानों को 4 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया गया था, जिसके बाद आज 5 अप्रैल से पुनः सासाराम सदर इलाके के सभी विद्यालयों को खोल दिया गया है।