जिले से एक स्तब्ध कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पिता और बेटी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। जहरीले पदार्थ के सेवन के कारण बेटी ने घर पर ही दम तोड़ दिया। तो वहीं पिता की अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई। मामला बहादुरगढ़ के दयानंद नगर का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
और जानें
मृतकों की पहचान सुनील और उसकी 21 वर्षीय बेटी अंशुल के रूप में हुई है। अंशुल जन्म से ही दिव्यांग थी। वह चलने फिरने और खाने-पीने में असमर्थ थी। वह पूरी तरह से दूसरे व्यक्ति पर निर्भर थी। पिता सुनील अपनी बेटी की अपंगता से परेशान था। इतना ही नहीं वह शराब का भी आदी था और इससे पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुका था। सुनील मानसिक रूप से परेशान था। दोपहर के समय सुनील की पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी। उसी समय परेशान सुनील और अंशुल ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे अंशुल की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुनील को उसके परिजन बहादुरगढ़ के परम शक्ति संजीवनी अस्पताल में लेकर गए। जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक दहिया मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल सुनील की पत्नी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। वहीं दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या कुछ निकल कर सामने आता है।