दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई दरअसल, दुबई जाने वाले एक फ्लाइट से पक्षी टकरा गयआ। जानकारी के मुताबिक, दुबई जाने वाले FedEx फ्लाइट के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी टकरा गया, इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पूरी तौर से इमरजेंसी घोषित की गई है। यह जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारी ने दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट से दुबई को जाने वाली फेडएक्स कार्गो विमान ने जैसे ही 11 बजे उड़ान भरी, एक पक्षी से टकरा गया। जिसके बाद विमान के पायलट ने तत्काल इसकी जानकारी एटीसी को दी और वापस लौटने की अनुमति मांगी। इसके बाद एटीसी ने सभी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा।
इस सूचना के बाद पौरन एयरपोर्ट पर इमरजेंसी की घोषणा की गई। इस बीच मौके पर एयरपोर्ट पर एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड व अन्य विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस अधिकारी का कहना है विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य हैं। वहीं अब इस पूरी घटना की जांच की जा रही है।