जिले के खरखोदा में रामनवमी के दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ता शहर से शोभा यात्रा निकाल रहे थे, तभी कुछ अराजक तत्व शहर में बनी एक मस्जिद में घुस गए और वहां पर धार्मिक झंडा लहरा दिया। इस दौरान उन्होंने नमाज पढ़ रहे नमाजियों के सामने हिंदू संगठन जिंदाबाद के नारे लगाए, जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। सोनीपत पुलिस के आला अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया, ताकि कोई भी अशांति का माहौल ना बन सके। इस पूरे मामले में मस्जिद के मौलवी की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हिंदू संगठन के कुछ लोग मस्जिद पर हिंदू धर्म का धार्मिक झंडा फहराते हुए नजर आ रहे हैं। एक सीसीटीवी फुटेज इस पूरे मामले में भी सामने आया है जिसमें हिंदू संगठन के लोग मस्जिद में घुसते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी खरखोदा जीत सिंह बेनीवाल ने बताया कि मस्जिद में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के दिन शोभायात्रा निकालते वक्त मस्जिद में धार्मिक झंडा फ़हरा दिया था। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का मस्जिद में घुसने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हमने मस्जिद के मौलवी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभी तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।