शहर में समालखा के मनाना गांव फाटक के पास बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय श्यामलाल और 19 वर्षीय सागर दोनों पानीपत के खंड समालखा के भरत नगर के रहने वाले चचेरे भाई थे। कल वह शाम को किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी पर गए हुए थे,लेकिन वापस नहीं लौटे। जब दोनों की तलाश शुरू हुई तो पता लगा कि मनाना फाटक के पास कोई ट्रेन हादसा हुआ है,जिसमें युवकों की मौत हो गई है। जब परिजनों ने वहां जाकर देखा तो दोनों उनके ही घर के चिराग थे। इस मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अभी तक घटना के बारे में खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है।