फरीदाबाद जिले के सारन थाना क्षेत्र से चोर दिनदहाड़े घर के सामने खड़ी बाइक चोरी करके ले गया। बाइक चोरी की यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की घटना की शिकायत पुलिस को दे दी है लेकिन पुलिस ने अभी तक इस घटना के संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं किया है।
बाइक के मालिक संजय कुमार की माने तो वह अपनी पत्नी के साथ एक नंबर मार्केट से आया था। थोड़ी देर बाद जब उसने घर के बाहर देखा तो उसकी बाइक वहां पर नहीं थी। संजय की माने तो मामले की शिकायत तो पुलिस को कर दी गई है और सीसीटीवी भी पुलिस ने उनसे ले लिए हैं। लेकिन घटना के संबंध में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।