राजद सांसद मनोज झा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं और जनता के साथ मिलकर चुनावी एजेंडा सेट कर दिया है। यह सकारात्मक एजेंडा केंद्र और राज्य के मौजूदा सरकारों को बेचैन करने वाला है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के परिवार पर नीतीश कुमार और राहुल गांधी के परिवार पीएम मोदी निजी हमले तो कर रहे हैं, लेकिन उनके पास बिहार के लिए कहने के लिए कुछ नहीं है। संजय झा ने आगे कहा कि हमारे पत्र के आलोक में चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद भी तेजस्वी यादव की सभाओं में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कौन उनको रोक रहा है।
बकवास में नहीं, हमें विकास और जन सेवा में भरोसा : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 15 वर्षों में बिहार का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर लगभग ढाई लाख करोड़ हो गया। 80 फीसदी लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के अलावा हर घर को बिजली व हर गांव को पक्की-नली गली से जोड़ने का महती कार्य एनडीए सरकार ने किया है। कुछ लोग बकवास में विश्वास करते हैं, हमें तो विकास और जनता की सेवा में भरोसा रखते हैं। वे गुरुवार को मांझी विधानसभा क्षेत्र के नरपलिया खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
कमाई, दवाई व पढ़ाई वाली सरकार बनाएंगे : तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-एक बिहारी सब पर भारी। हम कमाई, दवाई व पढ़ाई वाली सरकार बनाएंगे। एनडीए ने पूरे सूबे में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। आज कोई जगह महफूज नहीं, जहां बिना कुछ लिए गरीबों का काम हो। राजद नेता ने गुरुवार को मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर में आधा दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित किया। सीएम नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि आप सब को उनसे सावधान रहने की जरूरत है। कहीं दातून के चक्कर में पेड़ को जड़ से मत उखाड़िएगा। सरकारी कार्यालयों में नजराने लेने की चर्चा करते हुए कहा कि आज ऐसा वक्त है कि मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने में भी कम से कम 200 रुपये लगते हैं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार बनी तो अपनी पहले कलम से दस लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दूंगा। समान काम के बदले समान वेतन दूंगा। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में काम कर रहीं जीविका दीदियों, आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानजनक वेतन और अन्य सुविधाएं देने की भी बात कही।