उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक फुटवेयर के गोदाम (footwear warehouse) में आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 2 मंजिले गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है गोदाम में लगी आग से लाखों का नुकसान हुआ है।
आग से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर हुआ राख
बता दें कि उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के चामुंडा मंदिर के पास फुट वेयर के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के 2 वाहनों की मदद से टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक टीम ने आग पर काबू पाया गया तब तक 2 मंजिला मकान में रखे जूते, चप्पल जलकर राख हो चुके थे। गोदाम मालिक के अनुसार गोदाम में तीस से चालीस लाख का माल था। वह होलसेल का काम करता था।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू- दया किशन
रुद्रपुर अग्निशमन अधिकारी दया किशन ने बताया कि शाम को चामुंडा मंदिर के पास आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची टीम को गोदाम बंद मिला। जिसके बाद टीम ने शटर तोड़ कर 2 मंजिले में घुस कर आग बुझाने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फिलहाल टीम जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है की गोदाम मालिक दीपक होली चौक पर फुट वेयर की दुकान भी संचालित करता है। वह ट्रांजिट कैंप चामुंडा मंदिर के पास 2 मंजिले मकान में गोदाम बना कर होल सेल का काम भी करता था।