छतरपुर में 18 साल के युवक की थ्रेसर के नीचे दबने से मौत हो गई। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल (chhatarpur district hospital) लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के पबई का है। जहां खिरिया के खेत पर कटाई के दौरान यह हादसा हुआ। जहां 18 साल के युवा किसान बाबू खां की मौत हो गई।
थ्रेसर के नीचे दब गया था युवक
प्रत्यक्षदर्शी लवलेश और लखन बताते हैं कि खेत पर (मटर की फसल की) कटाई और थ्रेसिंग (Threshing) चल रही थी। जहां ट्रैक्टर वाले 30 हॉर्सपावर के थ्रेसर को एक खेत से दूसरे खेत में शिफ्ट कर रहे थे। इसी दौरान खेत की मिट्टी में एकतरफा धंस जाने से वह पलट गया और उसके समकक्ष चल रहे 3 लोग (बाबू, प्रदीप, भौआ) उसकी चपेट में आ गए। जिनमें से प्रदीप और भौआ तो उचककर दूर जा गिरे, तो वही बाबू खां उसके नीचे दबकर घायल हो गया। जिसके बाद खेत पर काम कर रहे अन्य किसानों ने एकजुट होकर थ्रेसर को उठाया और घायल युवक को बाहर निकाला। जिसे गंभीर हालात में जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।