होली और शब-ए-बारात पर नशे में गाड़ी चलाने और यातायात नियमों के उल्लंघनों पर लगाम लगाने के लिए शहर की विभिन्न सड़कों पर पीसीआर के साथ यातायात पुलिस के विशेष दल और स्थानीय पुलिस को तैनात किया जाएगा। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में यातायात की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने तथा लापरवाही से गाड़ी चलाने या दुपहिया वाहनों पर स्टंट करने से रोकने के साथ ही वाहन चालकों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
होली और शब-ए-बारात दोनों पर्व बुधवार को हैं। शब-ए-बारात के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर और मस्जिदों में नमाज पढ़ते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 7 और 8 मार्च की मध्यरात्रि को मनाए जाने वाले शब-ए-बारात के लिए पुलिस के अलावा सुरक्षाकर्मियों की 150 से अधिक टुकड़ियों, यातायात पुलिस के 800 कर्मियों और स्थानीय पुलिस के 9,000 कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
दिल्ली पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 600 से अधिक चौकियां स्थापित होंगी और मोटरसाइकिल पर गश्त करने वाले 1,300 दल तैनात किए जाएंगे। इसमें कहा गया है कि तेज गति से गाड़ी चलाने की जांच करने के लिए रडार गन भी तैनात की जाएंगी। परामर्श के अनुसार, होली के लिए 287 प्रमुख चौराहों और 233 संवेदनशील स्थानों पर 2,033 अधिकारियों के विशेष दल गठित किए जाएंगे। इसमें कहा गया कि जनता को यातायात नियमों का पालन करने और शराब पीकर गाड़ी न चलाने की सलाह दी जाती है। इसमें कहा गया है कि निर्धारित गति सीमा का पालन करें। यातायात सिग्नल का पालन करें। अन्य वाहनों से स्पर्धा न करें। दुपहिया चालक और उस पर सवार लोग हेलमेट पहनें और दुपहिया वाहन पर तीन लोग न बैठें।