जोशीमठ: मारवाड़ी थैंग मोटर मार्ग पर बीते मंगलवार देर शाम थैंग गांव से 4 किलोमीटर पहले थली तोक में बारातियों से भरी एक कार खाई में गिर गई, जिससे उसमें सवार 12 लोग घायल हो गए। इनमें 3 की हालत गंभीर बनी है। वाहन में कुल 12 लोग सवार थे।