उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के रुड़की में सोमवार को बाजार में स्थित पटाखा गोदाम मे आग लगने के बाद हुए धमाके में 5 व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 3 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून के अस्पताल रेफर किया गया है। आग से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि रुड़की के मुख्य बाजार में इमली रोड पर आलोक जिंदल नाम के एक व्यापारी के पटाखा गोदाम में आग लगने से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि हादसे के समय दुकान पर कुछ ग्राहक भी मौजूद थे जबकि बेसमेंट में 5 मजदूर पटाखे बनाने का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक पटाखे की चिंगारी से गोदाम के अंदर रखे पटाखों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते उसने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान गोदाम में तेज धमाके हुए और आसपास के मोहल्ले में भगदड़ मच गई।
जानकारी के अनुसार, दुकान पर पटाखे खरीदने आए दो ग्राहकों को गोदाम में मौजूद एक युवक ने चरखी (एक प्रकार का पटाखा) चलाकर दिखाई। चरखी से निकली चिंगारी से गोदाम में रखे पटाखों में आग लग गई। मृतकों में से चार की पहचान अरमान, अदनान, सद्दाम और नौशाद के रूप में हुई है। एक अन्य की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है।