जिले में पुलिस की सीआईए शाखा को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसपर लूट, डकैती, चोरी के 300 मामले दर्ज हैं। आरोपी का नाम वजीरा बताया जा रहा है, जो जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें वजीरा, सागर, राजिंदर, विक्रम को मंगलोरा के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक ये राहगीरों को लूटने का प्लान बना रहे थे। उनके पास से बेसबॉल का डंडा, रॉड, कारतूस और एक बारह बोर की पिस्टल बरामद हुई है। इनके पास से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की गई है।
पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने बताया कि हाल ही में इन्होंने घरौंडा में एक घर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती की थी और उस वारदात में परिवार ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी थी। उसके बाद इन्होंने करनाल के जुंडला में एक दुकान में चोरी की और उसके बाद इन्होंने करनाल सेक्टर-6 के बिजली दफ्तर में वारदात को अंजाम दिया। इसमें एक आरोपी वजीरा है जो कि जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था। लेकिन वह बाहर आकर भी वारदातों को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं, वजीरा पर पहले से ही 300 मामले दर्ज हैं। जिसमें उसने चोरी, लूट, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। वहीं एक आरोपी सन्नी अभी फरार है। पुलिस इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।