मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से ट्विटर ने ब्लू टिक छीन लिया है। सत्येंद्र जैन ने आखिरी ट्वीट 29 मई 2022 को किया था। उनका यह आखिरी ट्वीट गिरफ्तारी से एक दिन पहले का था।
ट्विटर द्वारा सत्येंद्र जैन का ब्लू टिक वापिस लेने पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि ट्विटर ने भी AAP नेता सत्येंद्र जैन की मान्यता वापस ले ली है लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैन को मंत्रिमंडल से कब हटाएंगे। प्रवीण शंकर कपूर ने ट्वीट किया केजरीवाल जी अब तो सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल पद से हटा दो।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। ईडी ने पिछले साल अप्रैल में आय से अधिक संपत्ति मामले में आम आदमी पार्टी के मंत्री के परिवार से जुड़ी 4.81 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क की थी।