छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम के दरबार में अर्जी लगाने आई महिला की मौत से हड़कंप मच गया। जयपुर राजस्थान के देवेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू सिंह 30 से साल बीमार रहती थी। हम बागेश्वर धाम दरबार में इलाज के लिए अर्जी लगाने आए थे। सुबह पत्नी ठीक थी उसने खाना भी खाया था। पंडाल में अर्जी का नंबर नहीं लग पाया और उससे पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो गई।
छतरपुर बागेश्वर धाम में महिला की मौत के बाद मृतक महिला के परिजनों के बताया कि सुबह तक तो उसकी तबीयत ठीक थी। यहां धाम में सबकी तकलीफ दूर होने की बात सुनकर वे भी अपनी अर्जी लगाने के लिए नीलम देवी को साथ लेकर पहुंचे थे। जहां उसकी मौत हो गई।
बागेश्वर धाम में हुई महिला की मौत मामले में जानकारी मिली है कि वह उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले की रहने वाली है जो कि पिछले एक महीने से अपने पति के साथ बागेश्वर धाम में रह रही थी।
महिला को थी किडनी में समस्या थी जहां हॉस्पिटलों में सही इलाज न मिल पाने के कारण पिछले एक महीने से रह रहे थे। पति के मुताबिक पहले आराम मिला था फिर अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।