राजस्थान के धौलपुर जिले में छह हथियारबंद बदमाशों ने बुधवार को एक बैंक पर धावा बोला और पांच लाख रुपये लूट लिए। हालांकि, पुलिस ने पीछा कर घटना में शामिल तीन बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में बदमाशों को गोली लगी है।
घटना दिहौली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि तीनों घायल बदमाशों से करीब पौने चार लाख रुपए की नकदी बरामद की गई है। तीनों घायल बदमाशों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
थानाधिकारी बीदाराम ने बताया कि छह हथियारबंद नकाबपोश बदमाश मरैना कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुस गए। इन्होंने वहां गोलीबारी कर पांच लाख रूपये की नकदी बैग में भर ली और भागने लगे।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल ने उनका पीछा किया और इस दौरान बदमाशों ने पुलिस दल पर भी गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को पकड़ कर उनके पास से पौने चार लाख रुपये बरामद कर उन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया।
बीदाराम ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस दल पर भी गोलीबारी की, हालांकि, गोली किसी पुलिसकर्मी को नहीं लगी। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये थे। पुलिस फरार हुए तीन अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।