तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद हर तरफ मौत का तांडव है। इस बीच अब तक दोनों देशों में मृतकों की संख्या 8 हज़ार के पार हो गई है। वहीं इस बीच मलबे के नीचे दबे कई मासूमों की दिल दहला देने वाली वीडियो सामने आई है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर उत्तरी सीरिया में भूकंप के 36 घंटे बाद मलबे में दबे एक भाई-बहन को जिंदा निकाला गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया में हरम शहर के पास छोटा सा गांव है बेसनया-बसईनेह. जहां भूकंप से गिरी इमारत के नीचे एक बच्ची और उसके भाई को दबा पाया गया और मलबे में जिंदा दबा देखकर बचावकर्मी भी चौंक गए वीडियो में बच्ची ने बचावकर्मी से मदद की गुहार लगाई है और कहती है कि मुझे यहां से बाहर निकाल लें, आप जो कहेंगे मैं करूंगी, जीवन भर आपकी नौकर बनकर रहूंगी। इस पर बचावकर्मी ने जवाब दिया…नहीं, नहीं.
इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बच्ची और उसके भाई को बेहद सावधानी से बाहर निकाला। बच्ची का नाम मरियम है और जब भूकंप आया, उस समय वह अपने भाई के साथ सो रही थी।
बता दें कि तुर्की और सीरिया में एक के बाद एक भूकंप के झटके लगे जिससे दोनों देशों में जानमाल का काफी नुकसान हुआ। भूकंप से अब तक 8300 लोगों की मौत हो चुकी है और तुर्की में 5,894 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 34,810 लोग घायल हैं।