दिल्ली के विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर धरना-प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में पुजारियों के साथ विभिन्न धार्मिक स्थलों से जुड़े ब्राह्मण, पुजारियों के साथ दिल्ली के कई सांसद भी शामिल हुए। दरअसल पुजारियों की मांग है कि सीएम केजरीवाल मौलवियों की तरह उनको भी सैलरी दें।
पुजारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जब तक पुजारियों को सैलरी नहीं देगी और सनातन धर्म की रक्षा के लिए काम नहीं करेगी, इसी तरह धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। उनकी मांग है कि जब मौलवियों को वेतन दिया जा सकता है तो उन्हें क्यों नहीं? पुजारियों ने कहा कि अगर मौलवी वेतन के हकदार हैं तो हम क्यों नहीं।







