चिराग पासवान की वायरल हुई वीडियो शूट पर जदयू सांसद ललन सिंह ने उनकी तीखी आलोचना की है। ललन सिंह ने आरोप लगाया कि चिराग बिहार के कोढ़ हैं, कलंक हैं बिहार की राजनीति के लिए। जनता इन्हें ऐसा जवाब देगी की बिहार की ओर दोबारा देखेंगे नहीं।
उन्होंने कहा कि वीडियो देखकर आश्चर्य होता है कि कैसे-कैसे लोग राजनीति करने के लिए व्याकुल हैं। अपने स्व. पिता जिनका बिहार की राजनीति में प्रमुख योगदान है, उनका फ़ोटो रख बिहार की राजनीति को बॉलीवुड बना रहे हैं। अपनी कलाकारी का उपयोग बिहार की राजनीति को गंदा करने के लिए कर रहे हैं। चिराग बताएं कि वीडियो बनाते समय जदयू के लोग वहां बैठे थे क्या?
लोग अब पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय कर रहे :
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति का हश्र देखिए, एक ने बैनर से अपने पिता का नाम और फोटो गायब कर दिया और दूसरे ने पितृधर्म का निर्वाह नहीं किया। पिता की चिता भी ठंडी नहीं हुई और ये वीडियो शूट करवाने लगे, रिमोट ढूंढ़ने लगे। परिवारवाद के इस स्वरूप को देखकर कि अब लोग पिता पर भी राजनीति का एजेंडा तय करते हैं। कहा कि ये अभिनय की काल्पनिक दुनिया नहीं है। अभियान की दुनिया में घनचक्कर बन राजनीति की दुनिया में कुछ हाथ लगने वाला नहीं।