जिले के सौरिख थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में स्थित विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर बूंदी लेने गए नौ वर्षीय बच्चे को प्रधानाचार्य ने कमरे में बंद कर डंडों से पीट दिया। इतनी निर्दयता से पिटाई की कि वह बेहोश हो गया। होश में आने पर वह घर पहुंचा। परिजनों ने रविवार को थाने पहुंचकर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
थाना क्षेत्र के सरदापुर गांव में स्थित एमएसए एजुकेशन सेंटर में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम के दौरान बूंदी बांटी जा रही थी। तभी सरदापुर गांव निवासी नौ वर्षीय फैसल अली बूंदी लेने पहुंच गया। आरोप है कि वह बूंदी ले रहा था तभी विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चे को कमरे में बंद कर डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। होश में आने पर घर पहुंच कर घटना के संबंध में परिजनों को अवगत कराया। आरोप है कि मां अपने बेटे को लेकर शिकायत करने स्कूल पहुंची तो विद्यालय प्रशासन ने गालीगलौज करते हुए धक्का देकर भगा दिया।
अराजक तत्व छात्राओं से करते हैं छींटाकशी
विद्यालय प्रधानाचार्य ने पुलिस से शिकायत की कि सरदापुर गाँव के कुछ लड़के स्कूल के बाहर आने जाने वाली छात्राओं से अश्लील हरकतें करते हैं। ऐसा ही गणतंत्र दिवस पर हुआ। जब विरोध किया गया तो आधा दर्जन लोगों ने आकर स्कूल में पथराव कर दिया। बच्चे को पीटने का आरोप गलत है।