शहर में पिछले काफी दिनों से बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर नकेल कसते हुए कैथल की सीआईए पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने बाइक व छोटे वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक स्थानों से दिन और रात के समय मोटरसाइकिल व अन्य छोटे वाहन चोरी करते थे और उसके बाद उनके पार्टस् खोलकर उन्हें बाजार में बेच देते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों से कई वाहन काबू
डीएसपी अरविंदर सागवान ने बताया कि कैथल शहर में पिछले काफी दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी। इस मामले में एसपी मकसूद अहमद द्वारा सीआईए टीम को चोरों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए थे। इस पर सीआईए टीम ने कार्रवाई करते हुए चोरी करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों ने प्राथमिक पूछताछ में कबूला कि वे मोटरसाइकिल व अन्य छोटे वाहन चोरी करते थे। इसके बाद चोरी के वाहनों को एक ठिकानों पर ले जाकर उनके पार्ट्स को अलग किया जाता था। वे वाहन के पुर्जों को बाजार में बेच देते थे, ताकि चोरी किए गए वाहन का कोई सुराग ही ना लगे। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों से 5 मोटरसाइकिल, एक थ्री व्हिलर और एक कैबिन टाटा AEC कटी हुई हालात में बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करने की तैयारी कर रही है। रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि उनके द्वारा अतीत में भी चोरी किए गए वाहनों का पता लगाया जा सके।