बिहार में मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर एक गर्भवती महिला और उसकी 3 बच्चियां पोखर में डूब गई, जिसमें सभी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला घास काटने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान ये हादसा हुआ है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
एक बच्ची की तलाश जारी
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार सुबह जिले के कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत स्थित शाहबाजपुर गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपनी 3 बच्चियों के साथ पशुओं के लिए चारा लेने गई हुई थी। इसी बीच महिला 3 बच्चों के साथ पोखर में डूब गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ(NDRF) की टीम मौके पर पहुंची। इनमें 3 शवों को बरामद कर लिया गया है, जबकि एक बच्ची की तलाश जारी है।
गरीब परिवार से संबंध रखती थी महिला
वहीं डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि तालाब में डूबने से महिला सहित तीनों बच्चों की मौत की बात सामने आ रही है। घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि महिला की पहचान भीम रजक की पत्नी 30 वर्षीय रीमा देवी और 3 बच्चियां रिचा कुमारी (6) , राधिका कुमारी (4), प्रीति कुमारी उर्फ रोशनी(2) के रूप में हुई है। मृतका स्थानीय शाहबाजपुर गांव का ही रहने वाली है और एक गरीब परिवार से संबंध रखती थी। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।