मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बयान देने के बाद खूब खुशी मनाएं। हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, पहले से ज्यादा सदस्य इसमें जुड़ चुके हैं। वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे, लेकिन वहां पर तेजस्वी यादव के सामने ही महादलित टोले के लोगों ने भारी बवाल कर दिया। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर…
उपेंद्र कुशवाहा पर बरसे CM नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना के एएन कॉलेज में सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बयान देने के बाद खूब खुशी मनाएं। हमारी पार्टी कमजोर नहीं है, पहले से ज्यादा सदस्य इसमें जुड़ चुके हैं। बीजेपी के संपर्क में कोई नहीं है, उपेंद्र कुशवाहा खुद संपर्क में जाना चाहते हैं, जिसको जहां जाना है, वह चला जाए।
अपने निर्वाचन क्षेत्र में तेजस्वी को करना पड़ा भारी विरोध का सामना
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) मंगलवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने दर्जनों सड़कों का शिलान्यास और उद्घाटन करना था, लेकिन वहां पर तेजस्वी यादव के सामने ही महादलित टोले के लोगों ने भारी बवाल कर दिया।