राजधानी शिमला के तहत आईसीआईसीआई बैंक की कसुम्पटी ब्रांच में करीब 3 करोड़ का घोटाला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राहकों के म्युचुअल फंड के पैसों को बैंक ब्रांच मैनेजर ने अपने अकाऊंट में डाल दिया। शिमला पुलिस ने बैंक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। धोखाधड़ी की शिकायत ग्राहक ने ही मालरोड स्थित बैंक की मुख्य ब्रांच में दी थी।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला के मालरोड स्थित बैंक के हैड ऑफिस के मैनेजर सुमित डोगरा ने पुलिस को शिकायत दी है कि अरविंद कुमार नामक व्यक्ति उनकी कसुम्पटी ब्रांच का मैनेजर है। उसने बैंक के एक ग्राहक के म्युचुअल फंड की राशि को बैंक के अकाऊंट में ट्रांसफर करने की बजाय अपने अकाऊंट में डाल दिया। रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें म्युचूअल फंड के पैसों से जुड़ा रिकॉर्ड नहीं था।
शिकायतकर्ता के अनुसार ग्राहक की शिकायत पर बैंक की एक कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच की, जिसमें पता लगा कि कसुम्पटी ब्रांच के मैनेजर अरविंद कुमार ने बैंक के नाम पर करीब 3,89,89,582 रुपए की धोखाधड़ी की है। ग्राहकों के पैसों को उसने सीधा ही अपने अकाऊंट में डाल दिया, जबकि बैंक अकाऊंट में ऐसी कोई रकम आई ही नहीं।