बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान जारी हैहै। सुबह सात बजे ही लोग मतदान केंद्रों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कतार में खड़े नजर आ रहे। बता दें कि पहले चरण में 952 पुरुष व 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें आठ मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर राज्य में 31,371 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में 2,14,84,787 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पहले चरण के मतदान में 4,45,628 नए वोटर अपना वोट डालेंगे।
बिहार चुनाव लाइव अपडेट्स
– बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान 31,371 मतदान केंद्रों में, 41,689 बैलेट यूनिट, 31,371 कंट्रोल यूनिट और 31,371 VVPAT को लगाया गया है। सुबह 10 बजे तक, 0.18% बैलट यूनिट, 0.26% कंट्रोल यूनिट, और 0.53% VVPAT को बदल दिया गया : चुनाव आयोग
– भोजपुर के बड़हरा विस क्षेत्र के बखोरापुर में दो उम्मीदवारों के समर्थक भिड़े।
– बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान औरंगाबाद में हादसा हो गया। चुनाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था के लिए पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ के रिजर्व पार्टी की गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। हादसे में ड्राईवर एवं सीआरपीएफ की छह महिला जवान घायल हो गईं हैं।
– बक्सर जिले के राजपुर विधान सभा क्षेत्र में ड्यूटी के लिए जा रही आंगनबाड़ी सेविका की मौत सड़क हादसे में हो गई।
– भोजपुर के चरपोखरी प्रखंड मुख्यालय से बराड़ गांव जाने वाली सड़क का निर्माण नहीं होने से नाराज अधिकतर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। 1100 से अधिक वोटरों में से अब तक 85 ने मत डाला है।
– सुबह 11 बजे तक बक्सर जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों का औसत मतदान प्रतिशत-19.19 %
- बक्सर विधानसभा- 21.70%
- राजपुर विधानसभा- 18.20%
- ब्रह्मपुर विधानसभा- 17.66%
- डुमराव विधानसभा- 19.20%
– बिहार में मतदान के बीच अभिनेता सोनू सूद बोले- वोट के लिए बटन दबाने से पहले दिमाग लगाना।
– शेखोपुर सराय प्रखंड के हैदरचक गांव में 2 घंटे लेट मतदान शुरू मशीन खराब होने के कारण।
– जमुई से भाजपा उम्मीदवार और शूटर श्रेयसी सिंह ने जिले के नया गाँव में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
– नवादा में बीजेपी के पोलिंग एजेंट की हार्ट अटैक से मौत।
– गया में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प। बूथ के बाहर प्रचार को लेकर हुआ झगड़ा।
– काराकाट विधानसभा (सासाराम) के उदयपुर गाव में मतदान करने आये एक अधेड़ की मौत मतदान केंद्र पर ही हो गई। मतदान केंद्र सख्या 151 पर वराखाना ( उदयपुर टोला) निवासी हीरालाल सिह कुशवाहा 65 वर्ष मतदान करने मतदान केंद्र पर आए थे।
– पहले चरण का मतदान शुरू होने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है। यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकलें।