देश में कोरोना काल के बाद से ही हिंदी सिनेमा जगत के लिए बहिष्कार जारी है। आए दिन किसी न किसी फिल्म या कलाकार को सोशल मीडिया पर बॉयकॉट किया जाता है। अब यह बहिष्कार करने की प्रथा आम लोगों तक न रह कर राजनीति तरकस का तीर बन चुका है। जिसका उपयोग कुछ राजनेता अपने निशाने साधने के लिए कर रहे है। इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव भी सिनेमा जगत को लेकर भाजपा पर तंज कसा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हिए लिखा है कि “फ़िल्म मनोरंजन का साधन है लेकिन भाजपा सरकार ने इसे सियासी विचारधारा का हथकंडा बना लिया है। सिनेमा के विषय को ही नहीं, सिनेमा जगत को भी भाजपा की ‘डर और अविश्वास’ फैलानेवाली नफ़रत की तलवार से दो फाड़ किया जा रहा है। सार्थक सिनेमा उम्मीद और बदलाव लाता रहा है पर भाजपा ये नहीं चाहती।”
सुनील सेट्टी ने सीएम योगी से किया अपील
इस इम मामले को लेकर बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील ने भी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है। उन्होंने योगी से अपील किया है कि हिंदी फिल्म उद्योग के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के बहिष्कार के चलन से मुक्ति दिलाएं। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिन की मुंबई यात्रा पर हैं। उन्होंने इस दौरान शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत के लोगों से मुलाकात की।
बॉयकॉट से हो रहे नुकसान
पिछले कुछ समय से बॉलीवुड को लगातार बॉयकॉट का सामना करना पड़ा रहा है, जिसकी वजह से कई बड़े बजट की फिल्में भी सिनेमा में दर्शकों के लिए तरस गई और बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। कभी किसी फिल्म, कंटेट या किसी पुराने बयान को लेकर विवाद हो जाता है और फिर फिल्मों के बॉयकॉट के लिए सोशल मीडिया पर फिल्म के बॉयकॉट की एक मुहिम छेड़ दी जाती है, इसकी वजह से बॉलीवुड का काफी नुकसान भी उठाना पड़ा है।