मध्य प्रदेश के रीवा जिले में गुरुवार रात एक ट्रेनी विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे में विमान के पायलट की मौत हो गई जबकि ट्रेनी पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस को उमरी गांव के कुर्मियान टोला से प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी।
बता दें कि रीवा में पाल्कन एविएशन अकादमी कई सालों से पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला रही है, यहां कंपनी विमान द्वारा विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। चोरहटा थाना प्रभारी अवनीश पाण्डेय के मुताबिक पुलिस को गुरुवार की रात खबर मिली थी कि उमरी गांव के कुर्मियान टोला में एक प्लेन क्रैश हो गया है।
गुरुवार देर रात विमान चोरहटा हवाई पट्टी से उड़ान भरने के बाद वहीं, समीप उमरी गांव में एक मंदिर के गुंबद से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेनी विमान में सवार पायलट सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय ले जाया गया, वहां पायलट की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल का उपचार किया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ है।