अमरूद को औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। इसके सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इसे उल्टी रोकने में असरदार माना जाता है, साथ ही यह हृदय रोगों से भी बचाव करता है। वैसे तो यह भारत में मिलने वाला एक साधारण फल है, जिसका प्राचीन संस्कृत नाम अमृत या अमृत फल है। बनारस में प्रायः सभी लोग इसे अमृत नाम से ही पुकारते हैं। अमरूद की तरह ही इसके पत्ते भी बड़े काम के होते हैं। इनमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो कई बीमारियों से बचाते हैं।