केएमपी के पास नाले में मिले शव के मामले में नूंह पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने युवक का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की थी। आरोपियों की पहचान हिसार निवासी सुरेश कुमार व उसका बेटा राजकुमार के रूप में हुई है। आरोपियों ने मृतक द्वारा टिप्पणी किए जाने से खफा होकर वारदात को अंजाम दिया था।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बदनामी के डर से 28 दिसंबर को मृतक सोमबीर का उन्होने नागालैंड नंबर की गाड़ी से किडनैप किया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद लाश को केएमपी के साथ लगते गांव घुसपैठी में नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।
पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला ने बतलाया कि थाना सदर तावडू को 29 दिसंबर को सूचना मिली कि केएमपी के पास पलवल जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति का शव सूखे नाले में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। इस दौरान शव से मिले दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान भिवानी निवासी सोमबीर के रूप में हुई। सूचना देकर मृतक के परिजनों को मौके पर बुलाया गया और मृतक के चाचा राज सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया।
राजबीर ने पुलिस को बताया था कि सूरजभान करीब चार महीने पहले आरएसएआई कंपनी वजीरपुर में ड्राइवरी करता था। वह अपनी ड्यूटी पर गया था और 28 दिसंबर की रात को घर नहीं पहुंचा। इसके बाद उन्हें 29 दिसंबर को उसकी हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच के लिए दो स्पेशल टीम गठित कर दी। मामले की जांच में पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।