नया साल शुरू होने के कुछ घंटों के भीतर बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में 20 साल की युवती को कार के साथ करीब 12 किलोमीटर तक घसीटने का जब मामला मीडिया में आया तो हर कोई सुनकर बहुत आहत हुआ। 20 साल की अंजिल की कार एक्सीडेंट में हुई मौत को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की ताजा रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें बताया गया कि कैसे पीड़ित युवती कार के नीचे फंस गई।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में क्या-क्या
फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित की कार की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि युवती कार के आगे के बाएं पहिये में फंसी हुई थी। ज्यादातर खून के धब्बे अगले बाएं पहिये के पीछे पाए गए हैं। कार के नीचे और हिस्सों पर भी खून के धब्बे मिले हैं। युवती के कार के अंदर मौजूद होने का कोई सुराग नहीं लगा है। गिरफ्तार किए गए कार सवारों के खून के नमूने भी जांच के लिए एफएसएल पहुंच गए हैं। बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया था कि हादसे के दौरान अंजलि की बेल्ट कार के दोनों टायरों के बीच में स्थित एक्सेल सस्पेंशन में अटक गई थी। जिस वजह से अंजलि को कार चालक घसीटते रहे। पांचों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।