दो दिन पहले यूक्रेन से युद्ध समाप्त करने के लिए शांति वार्ता के लिए इच्छा जताने के बाद अब रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर मिसाइलों की बरसात की है। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत अनेक क्षेत्रों पर एक घंटे में 120 से अधिक मिसाइलें दागीं। राष्ट्रीय अवसंरचना पर सिलसिलेवार हमले के पिछले कुछ सप्ताहों में यह सबसे बड़ा हमला है।
यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने रात में चुनिंदा क्षेत्रों में विस्फोट करने वाले ड्रोन भेजे और सुबह अपने सामरिक विमानों और जहाजों से वायु और समुद्र आधारित क्रूज मिसाइलों के हमले शुरू कर दिए। यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि कुछ रूसी मिसाइलों को मार गिराया गया। कीव के मेयर विताली क्लिश्चको ने कहा कि 14 वर्ष की एक लड़की समेत 3 लोग घायल हुए। उन्होंने राजधानी में बिजली आपूर्ति बाधित होने की चेतावनी देते हुए लोगों से पानी जमा करने और इलैक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज रखने को कहा।